यूपी-झारखंड के बाद चार अन्य राज्‍यों ने अवैध मीट की दुकानों और बूचड़खानों पर कसा शिकंजा 

Update: 2017-03-29 11:18 GMT
मीट की दुकान।

नई दिल्‍ली। उत्तर प्रदेश में अवैध मीट की दुकानों और बूचड़खानों पर प्रतिबंध के बाद अब झारखंड के साथ ही चार अन्य राज्यों ने भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, प्रशासन ने अवैध तौर पर चलाए जा रहे बूचड़खाने व मीट की दुकानों पर हमला बोलते हुए बंद करा दिया। इन सभी राज्यों में वर्तमान में भाजपा का शासन है।

मंगलवार को राजस्‍थान, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और मध्‍यप्रदेश में भी अवैध तौर पर चलाए जा रहे बूचड़खाने व मीट की दुकानों पर प्रशासन ने हमला बोलते हुए बंद करा दिया। हरिद्वार में तीन, रायपुर में 11 और इंदौर में एक मीट की दुकानों को सील कर दिया गया है।

Similar News