रेलवे मंत्रालय ने किया इन ट्रेनों के समय में बदलाव, पूरी जानकारी के लिए पढ़ें खबर

अब ये 93 ट्रेनें अपने स्टेशन तक पहुंचने में पहले के मुकाबले 15 से एक घंटे तक का ज़्यादा समय लेंगी

Update: 2018-07-12 13:48 GMT

भारतीय रेलवे मंत्रालय का एक नया आदेश सामने आया है जिसके तहत अब ये 93 ट्रेनें अपने स्टेशन तक पहुंचने में पहले के मुकाबले 15 से एक घंटे तक का ज़्यादा समय लेंगी। रेल मंत्रालय के मानें तो ये कदम हाल में चल रहे रेलवे ट्रैक्स के मेंटेनेंस के कारण उठाया गया है। ये बदलाव बस ट्रेनों के आखरी स्टेशन तक पहुंचने के समय में किया गया है, ये सभी ट्रेनें अपने स्टेशन से चलेंगी (स्टेशन से छूटने का समय) अपने पहले के निर्धारित समय पर ही। 12 जुलाई से ये बदलाव शुरू हो जायेगा और कब तक चलेगा इसकी अभी तक कोई तारीख निश्चित नहीं की गई है।

नीचे दी गई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है-

ये भी पढ़ें : अब पहले ही पता चल जाएगा वेटिंग टिकट कन्फर्म होगा या नहीं, आईआरसीटीसी की नई वेबसाइट लॉन्च 





 














 








 


 


 

ये भी पढ़ें : अब बिना टिकट यात्रा के दौरान मरने वालों को भी मुआवजा देगा रेलवे





 




 


 





 




 



 



 


 








 




 



 




 


ये भी पढ़ें :रेलवे के इस नए ऐप से मंगा सकेंगे मनपसंद खाना



 








 







 















 


 













 






 















 





Similar News