कल से तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लें जरूरी काम

Update: 2017-08-11 16:31 GMT
प्रतीकात्मक फोटो

लखनऊ। अगर आपको बैंक का कोई काम है या कैश निकालना है तो टालिए मत, आज शाम तक ही निपटा लीजिए। कैश भी निकाल लीजिए, नहीं तो आपको 14 और 16 अगस्‍त तक इंतजार करना होगा। इस दौरान आपको कैश की किल्‍लत हो सकती है। क्योंकि बैंक अगले चार दिन बंद रहने वाले हैं।

12, 13 और 15 अगस्त को बैंक की छुटी

12 अगस्त को महीने का दूसरा शनिवार है (दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं), 13 अगस्त को रविवार है, 14 अगस्त को जन्माष्टमी की छुट्टी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के साथ जोड़ दी गई है। 14 अगस्त को बैंक खुलेंगे।

ये भी पढ़ें:- बैंककर्मियों के लिए खुशखबरी: हफ्ते में दो दिन बंद रहेंगे बैंक, चल रहा विचार

ऑनलाइन बैंकिंग और ATM का यूज कर सकते हैं

बैंकों के अनुसार छुट्टी होने के बावजूद एटीएम में कैश की दिक्कत नहीं होगी। क्योंकि अधिकांश बैंक एटीएम में पैसे डालने के लिए थर्ड पार्टी फैसिलिटी लेते हैं, जिसके चलते बैंक की छुट्टी होने के बावजूद एटीएम पर कैश की दिक्कत नहीं होगी, साथ ही वीकेंड के मौके पर आप ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए कैशलेस तो आसानी से कर ही सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- बिना आधार कार्ड नहीं हो पाएंगे आपके ये पांच कार्य

खेती किसानी से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News