बिहार: ट्रेन की बोगी में पुलिस ने भारी संख्या में बरामद किये हथियार

Update: 2017-12-28 16:43 GMT
प्रतीकात्मक तस्वीर।

भागलपुर (आईएएनएस)। बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की बोगी में अवैध अर्धनिर्मित असलहे बरामद होने का मामला आया है। स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की बोगी के शौचालय में पुलिस ने 64 अवैध असलहे बरामद किये हैं।

पुलिस ने इस मामले में अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। भागलपुर रेल थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सियालदह से वाराणसी जा रही 13133 अप (अपर इंडिया एक्सप्रेस) की जनरल बोगी से भारी मात्रा में हथियारों की खेप जा रही है।

ये भी पढ़ें- आधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस होगा यूपी पुलिस का सिग्नेचर भवन

सूचना के आधार पर पुलिस ने जांच की और ट्रेन के एक सामान्य बोगी के शौचालय के उपर बनी पानी टंकी की छत पर रखे 64 अर्धनिर्मित पिस्तौल बरामद किए। सिंह ने बताया अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले की छानबीन की जा रही है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

संबंधित खबरें- अब ट्रेन में भी होगी पुलिस चौकी, पता S-1 कोच बर्थ नंबर-63

धूल-धूएं के बीच फर्ज़ निभाती है ट्रैफिक पुलिस

रेल यात्रा के दौरान अगर कोई करता है आपको परेशान तो इस ऐप के जरिये ले सकती हैं आरपीएफ की मदद

Full View

Similar News