सुबह से बादल छाने से बिहार का मौसम हुआ खुशनुमा

Update: 2017-03-31 10:42 GMT
शुक्रवार सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाने से मौसम खुशगवार हो गया है।

पटना(आईएएनएस)| जहाँ एक ओर मार्च के महीने में ही उत्तर प्रदेश में लोगों को मई जून जैसी गर्मी से झेलना पड़ रहा हैं तो वही बिहार में राजधानी पटना और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाने से मौसम खुशगवार हो गया है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

इतना ही नहीं मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे के दौरान राज्य के कुछ क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहने और शनिवार व रविवार को हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पटना का शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 22.1 डिग्री सेल्सियस और गया का 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पटना का शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। पटना का गुरुवार को अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस, पूर्णिया का 28.7 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 33 डिग्री सेल्सियस और गया का 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News