जम्मू बस स्टैंड पर ग्रेनेड से हमला, धमाके में एक की मौत, 27 घायल

Update: 2019-03-07 08:52 GMT

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के जम्मू में एक बार फिर धमाका हुआ है। यह धमाका जम्मू बस स्टैंड के पास हुआ है, इसमें अब तक 27 लोग घायल बताए जा रहे हैं और एक की मौत हुई है। यह एक ग्रेनेड हमला था। सभी घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है। हमले के बाद इलाके में भारी अफरा तफरी मच गई। मौके पर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है। पूरा इलाका घेर लिया गया है। 



समाचार एजेंसी एएनआई को एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, 'मुझे लगा कि जैसे कोई टायर फट गया है, मगर यह एक बड़ा विस्फोट था। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस में घायलों को अस्पताल पहुंचाया।'

जम्मू केे आईजीपी एमके सिंहा ने  कहा कि यह धमाका बस स्टैंड पर हुआ। यह ग्रेनेड से किया गया था। इसमें लगभग 18 लोग घायल हुए हैं, सभी को अस्पताल ले जाया गया है।



इससे पहले जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में गुरुवार को ही सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सुरक्षालों ने एक आतंकी को मार गिराया था। हालांकि, सुबह तक सर्च ऑपरेशन जारी था।



Similar News