मोदी ने गोरखपुर के अस्पताल में हुई बच्चों की मौत पर जताया शोक

Update: 2017-08-15 08:49 GMT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

नई दिल्ली। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज लाल किले संबोधित करते हुए गोरखपुर के बीआरडी असप्ताल में हुई बच्चों की मौतों पर शोक जताते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदाएं कभी-कभी बहुत बड़ी चुनौती बन जाती हैं, अच्छी वर्षा देश को फलने-फूलने में बहुत योगदान देती हैं, लेकिन कभी-कभी इन आपदाओं से संकट भी पैदा होता है।

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों गोरखपुर के अस्पताल में मासूम बच्चों की मौत हुई, इस संकट की घड़ी में सभी देशवासी एक साथ हैं। मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि ऐसे संकट के समय पूर्ण संवेदनाओं के साथ हम जनसुरक्षा के साथ कुछ भी करने में कमी नहीं रहने देंगे।

ये भी पढ़ें- सुदर्शन चक्र धारी मोहन से लेकर चरखाधारी मोहन तक हमारी सांस्कृतिक ऐतिहासिक विरासत : मोदी

मोदी ने सुबह 7.28 बजे तिरंगा फहराया, मोदी आज लाल किले से चौथी बार देश को संबोधित कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की आजादी के लिए जिन-जिन लोगों ने अपना योगदान दिया है, यातनाएं झेली हैं, बलिदान दिया है त्याग और तपस्या की परिकाष्ठा की है ऐसे सभी महानुभावों और माता-बहनों को लाल किले की प्राचीर से, 125 करोड़ भारतीयों की तरफ से शत-शत नमन।

ये भी पढ़ें- भारत की आजादी के 70 साल का सफर बयां करती किताब

Similar News