बीएसएनएल ने लांच किया डिजिटल वॉलेट

Update: 2017-08-18 07:40 GMT
बीएसएनएल।

लखनऊ। बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने ई- वॉलेट कंपनी मोबिक्विक के साथ मिलकर अपने ग्राहकों के लिये मोबाइल वॉलेट पेश किया है। जिसके माध्यम से लगभग 10 करोड़ से अधिक कस्टमर तुरंत अपने बिल का भुगतान कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें- अगस्त से इस राज्य की मेट्रो यात्रियों को देगी मोबाइल टिकटिंग की सुविधा

इस डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल पूरे देश में 15 लाख से भी अधिक मर्चेंट पर किया जा सकेगा। बीएसएनएल की ओर से जारी बयान में ये कहा गया कि मोबिक्विक द्वारा डेवलप डिजिटल वॉलेट के जरिये गाँव और कस्बों तक पहुंचा जा सकेगा। ऐप की शुरूआत दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने की।

ये भी पढ़ें- मोबाइल बैंकिंग की शिकायत भी लोकपाल से कर सकेंगे : आरबीआई

उन्होंने कहा इस वॉलेट कि इस वॉलेट से भुगतान की सुगमता कंपनी के सभी ग्राहकों तक पहुंचेगी। बीएसएनएल के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव ने कहा इस भागीदारी से उसके सभी 10 करोड़ से अधिक ग्राहकों को मोबाइल बिल सहित अन्य भुगतान आसानी से करने की सुविधा मिलेगी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News