Budget 2018 : टीबी के मरीजों को सरकार हर महीने देगी 500 रुपए

Update: 2018-02-01 12:17 GMT
यूनियन बजट 2018

भारत सरकार देश के सभी टीबी मरीजों को 500 रुपए प्रति महीने देगी, ताकि वे बीमारी से उबरने तक अपने लिए पोषक आहार खरीद सकें और अपना यात्रा खर्च निकाल सकें। इस बात की घोषणा यूनियन बजट 2018 पेश करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने की।

कुछ समय पहले स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया था कि प्रस्ताव के तहत सहायता राशि मरीजों को दी जाएगी और इसका उनकी आय के स्तर से कोई लेना देना नहीं होगा। टीबी के मरीजों की संख्या करीब 25 लाख है।

ये भी पढ़ें- Budget 2018 Live : कृषि क्षेत्र के लिए हुईं कई बड़ी घोषणाएं, किसानों के लिए खबर

यह पहल 'टीबी उन्मूलन के लिए राष्ट्रीय रणनीतिक योजना' का हिस्सा है जिसके माध्यम से स्वास्थ्य मंत्रालय ने वर्ष 2025 तक तपेदिक के उन्मूलन का लक्ष्य रखा है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, हर साल भारत में टीबी के अनुमानित 28 लाख मामले होते हैं जिनमें से 17 लाख मामले दर्ज किए जाते हैं। अधिकारी ने कहा, ''स्वास्थ्य मंत्रालय का लक्ष्य वर्ष 2025 तक टीबी के मामलों में 90 फीसदी की कमी लाना है और साल 2030 तक इस बीमारी से होने वाली मौत के मामले 95 फीसदी घटाना है। यह कार्य ह्यरिवाइज्ड नेशनल टीबी कंट्रोल प्रोग्रामह्ण के तहत किया जाएगा।''

ये भी पढ़ें- Budget 2018 LIVE : इस बार हिंदी में होगा वित्त मंत्री अरुण जेटली का भाषण, जानिए बजट की बड़ी बातें 

Similar News