अवैध खनन के मामले में आईएएस बी चंद्रकला के घर पर सीबीआई छापा

Update: 2019-01-05 07:31 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में हुए अवैध खनन के मामले में शनिवार को सीबीआई ने तत्कालीन डीएम बी चंद्रकला के लखनऊ आवास पर छापा मारा। सीबीआई ने नई दिल्ली में भी कुछ जगहों पर छापा मारा है।

समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने ट्वीट में बताया कि सीबीआई ने उत्तर प्रदेश में हुए अवैध खनन के मामले में नई दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, हमीरपुर और जालौन में छापेमारी की है। इसी कड़ी में लखनऊ में बी चंद्रकला के आवास पर भी छापा मारा क्योंकि जब खनन का मामला प्रकाश में आया तब हमीरपुर की डीएम चंद्रकला ही थीं।

बी चंद्रकला 2018 मई में अपने काडर उत्तर प्रदेश लौटी थीं। 2008 बैच की आईएएस चंद्रकला लखनऊ में हैवलॉक रोड पर सफायर अपार्टमेंट के फ्लैट में रहती हैं। अखिलेश यादव की सरकार में बी चंद्रकला की पोस्टिंग हमीरपुर जिलाधिकारी के पोस्ट पर हुई थी। आरोप है कि तब जिले में 50 मौरंग के खनन के पट्टे किए थे। आरोप है कि उन्होंने नियम को ताक पर रखकर इन्हें स्वीकृति दी थी।

2015 में इलाहाबाद हाईकोर्ट याचिका दायर हुई थी जिसके बाद 18 अक्टूबर 2015 को कोर्ट ने 50 मौरंग खनन के पट्टे को अवैध घोषित कर रद्द कर दिया था।

सोशल साइट्स पर अपनी सक्रियता को लेकर बी चंद्रकला अक्सर चर्चा में रहती हैं। तेलंगाना की मूल निवासी चंद्रकला के फेसबुक पर लाखों फॉलोवर हैं।

बी चंद्रकला फिलहाल स्टडी लीव पर हैं। चंद्रकला हमीरपुर, मथुरा, बुलंदशहर, बिजनौर, मेरठ की डीएम रह चुकी हैं। हमीरपुर के दो बड़े मौरंग व्यवसायियों के घरों में भी सीबाआई ने छापा मारा है। इसमें वर्तमान एमएलसी रमेश मिश्रा और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संजीव दीक्षित शामिल हैं।

सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम कार्रवाई में जुटी है।

Full View

Similar News