ममता बनर्जी तानाशाह, उनको समर्थन देन वाले घोटालेबाज: प्रकाश जावड़ेकर

Update: 2019-02-04 06:55 GMT

लखनऊ। कोलकाता पुलिस और सीबीआई के विवाद पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि ''मुझे आश्‍चर्य हो रहा है कि वो मोदी सरकार को गाली दे रही हैं, कह रही हैं कि मोदी सरकार तानाशाह है, लेकिन तानाशाह तो वो हैं।'' बता दें, रविवार को देर शाम शारदा चिटफंड घोटाले की जांच को लेकर कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर CBI अधिकारियों के पहुंचने के बाद से राजनीति गर्मा गई है।

प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, ''जब सीबीआई को जांच सुप्रीम कोर्ट ने सौंपी है तो ममता बनर्जी धरना क्‍यों दे रही हैं। विपक्षी दल ममता का साथ दे रहे हैं। ये कौन लोग हैं? इन विपक्षी दलों में से बहुत सारे बेल पर हैं या जिन पर जांच हो रही है। यह भ्रष्‍टाचार का महागठबंधन है। घोटाले करने वालों का महागठबंधन है। मुख्‍यमंत्री कल प्रेस कांफ्रेंस में देश की एजेंसियों को केंद्र सरकार के खिलाफ बगावत करने के लिए उकसा रही थीं।''

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ''सरकारी अधिकारी धरना कैसे दे सकते हैं। चिटफंड घोटाले के राज जानने वाले को बचाने के लिए मुख्‍यमंत्री धरने पर बैठी हैं। मुझे आश्‍चर्य हो रहा है कि वो मोदी सरकार को गाली दे रही हैं, कह रही हैं कि मोदी सरकार तानाशाह है, लेकिन तानाशाह तो वो हैं।''

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ''कल कोलकाता में लोकतंत्र की हत्या हुई है, जब TMC के बड़े नेता जेल गए तब ममता बनर्जी ने धरना नहीं दिया लेकिन पुलिस कमिश्नर के लिए वो धरने पर बैठी हैं, पुलिस कमिश्नर के पास ऐसा क्या है जिसे छुपाने के लिए ममता बनर्जी सड़क पर बैठी हैं।''

क्‍या है मामला?

शारदा चिटफंड घोटाले की जांच को लेकर कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पहुंचे CBI अधिकारियों को कोलकाता पुलिस ने ही हिरासत में ले लिया। सीबीआई के बिना वारंट पुलिस कमिश्‍नर के घर पहुंचने को पश्‍चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने राजनीतिक साजिश करार दिया है। इसके बाद ममता मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए धरने पर बैठ गईं। वहीं, हिरासत में लिए गए CBI अधिकारियों को देर रात छोड़ दिया गया। सीबीआई इस मामले में सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। कोर्ट कल इस मामले पर सुनवाई करेगा।  

Similar News