मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यम को साल भर का सेवा विस्तार

Update: 2017-09-23 16:51 GMT
अरविंद सुब्रह्मण्यम

नई दिल्ली (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) अरविंद सुब्रह्मण्यम को एक साल का सेवा विस्तार दिया है, जिनका कार्यकाल अक्टूबर में समाप्त होने वाला था। वित्त मंत्रालय ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा, "सुब्रह्मण्यम अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद अतिरिक्त एक साल इस पद पर बने रहेंगे।" उनका कार्यकाल 16 अक्टूबर को समाप्त हो रहा है।

ये भी पढ़ें : हम सभी ने जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में झूठ बोला : श्रीनिवासन

इससे पहले खबर थी कि सीईए ने सरकार को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। अधिकारियों ने इससे पहले स्पष्टीकरण दिया था कि वह पद पर बने रहेंगे, क्योंकि सरकार उनके सेवा विस्तार पर विचार कर रही है। सुब्रह्मण्यम को तीन वर्ष के लिए 16 अक्टूबर, 2014 को सीईए नियुक्त किया गया था। वित्तमंत्री अरुण जेटली के मुख्य सलाहकार के रूप में सुब्रह्मण्यम प्रमुख सुधारवादी नीतियों के लिए सुझाव देते हैं।

ये भी पढ़ें : तस्वीरों में देखिये समाजवादी पार्टी का राज्य सम्मेलन

Similar News