महबूबा ने फिर अलापा पाकिस्तान के साथ दोस्ती का राग

Update: 2018-03-04 19:31 GMT
महबूबा मुफ्ती। 

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने आज एक बार फिर पाकिस्तान से दोस्ती का राग अलापा है। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महबूबा ने कहा, पीडीपी जम्मू कश्मीर के लोगों की भलाई के लिए कार्यरत है । आप मुझसे पूछते हो जम्मू कश्मीर की समस्या का हल क्या है ? अगर मेरे से हाल पूछोगे तो मैं कहूँगी "सुचेतगढ़ खोल दो , जम्मू-सिआलकोट खोल दो, कारगिल खोल दो ताकि हम वहां जा सके ।

जब पाकिस्तान के एक गांव का खेल मैदान बना था कत्लेआम का गवाह

राज्य की मुख्यमंत्री ने चीन की तारीफ करते हुए कहा की जैसे चीन ने उस कश्मीर को इकनोमिक कॉरिडोर के जरिये बाकी दुनिया से मिलाया, हमें भी वही प्रयास करना चाहिए । महबूबा मुफ़्ती ने इसी क साथ साथ भारत के पाक को वापिस लेने की बात पर भी तंज कसते हुए कहा, ज़मीन का जो हिस्सा वहां चला गया वो वापस नहीं आने वाला, न यहां का वहां जाने वाला है । उन्होंने यह भी कहा की रास्ते खुलने से हमारा जवान यहाँ से चीन जा सकता है, अफगानिस्तान का सकता है । महबूबा मुफ़्ती ने कहा की ये रास्ता सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि कई और रास्ते खोलेगा । महबूबा मुफ़्ती की इस बात से किनारा करते हुए सरकार में भागीदार और उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा की भाजपा की पाक को लेकर विचारधारा साफ़ है और यह मुख्यमंत्री का निजी बयान है और इसका स्पष्टीकरण उन्हें से लिया जा सकता है ।

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Full View

Similar News