एक दिन बाद थोड़ी राहत, पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 1.61 लाख नए मामले, 879 लोगों की गई जान

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के ग्राफ में थोड़ी सी गिरावट आयी है, तो वहीं रिकवरी रेट में भी गिरावट आ रही है, रिकवरी रेट 90.44% से 89.51% पर पहुंच गया है।

Update: 2021-04-13 06:01 GMT

फोटो: पिक्साबे

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 1.61 लाख नए मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा नए मामले महाराष्ट्र में आए हैं, उसके बाद उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और दिल्ली जैसे राज्य हैं।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,61,736 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,36,89,453 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 97,168 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। जबकि 879 मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,71,058 हो गई है।

देश में पिछले सप्ताह हर दिन औसतन 1,24,476 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए, जबकि पहली लहर के दौरान अधिकतम 97 हजार से कुछ अधिक मामले ही एक दिन के भीतर दर्ज किए गए थे। पिछले रविवार यानी 5 अप्रैल को देश में पहली बार 24 घंटों में एक लाख से कुछ अधिक केस दर्ज किए गए थे, जिसके बाद से यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इस समय देश में संक्रमण के कुल मामलों के दोगुने होने की अवधि 60.2 दिन और मौतों के मामलों के दोगुने होने की अवधि 139.5 दिन है।

कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 51,751 मामले सामने आए और महामारी से 258 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई। इससे एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 63,294 मामले सामने आए थे। महाराष्ट्र में कुल मामले बढ़कर 34,58,996 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 58,245 पर पहुंच गई है। महाराष्ट्र में अभी 5,64,746 मरीज उपचाराधीन हैं।

पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के सबसे ज्यादा 11,491 नए मामले आए, जिससे 72 और लोगों की मौत हो गई। आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर बढ़कर 12.44 प्रतिशत हो गई है, जो एक दिन पहले 9.43 प्रतिशत थी। दिल्ली में पांच दिसंबर के बाद मौत के सबसे ज्यादा मामले आए हैं। पांच दिसंबर को 77 लोगों की मौत दर्ज की गयी थी। 19 नवंबर को संक्रमण से सबसे ज्यादा 131 लोगों की मौत के मामले सामने आए थे।

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कुल 13,685 नए मामले सामने आए हैं। अब तक कुल 81, 576 सक्रिय मामले हैं। 24 घंटे में यूपी में कुल 72 मौतें दर्ज की गई हैं। लखनऊ में सबसे ज्यादा 21 मौतें, प्रयागराज में 15 और कानपुर में 5 मौतें हुईं हैं।

Similar News