उत्तराखंड मंत्रिमंडल का एसजीएसटी विधेयक के मसौदे को मंजूरी 

Update: 2017-04-27 13:54 GMT
जीएसटी व्यवस्था 

देहरादून (भाषा)। उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने राज्य के जीएसटी (एसजीएसटी) विधेयक के मसौदे को मंजूरी दे दी है। यह विधेयक आगामी एक मई से होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान पेश किया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कल देर शाम यहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य के जीएसटी विधेयक के मसौदे को मंजूरी दी गई।

गौरतलब है कि एक जुलाई से पूरे देश में लागू होने जा रही जीएसटी प्रणाली से पहले राज्यों को अपनी-अपनी विधानसभाओं में एसजीएसटी विधेयक पारित कराना जरूरी है। इसके अलावा, राज्य मंत्रिमंडल ने प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त हुई निजी क्षेत्र की जलविद्युत परियोजनाओं को राहत देने के मसले पर विचार के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने का भी फैसला लिया।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

Similar News