अब दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स सिलेबस में पढ़ेंगे चेतन भगत की नॉवेल

Update: 2017-04-24 13:15 GMT
फाइव पॉइंट समवन पर फिल्म थ्री इडियट्स आ चुकी है

नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने हाल ही में अपनी सिलेबस में मशहूर लेखक चेतन भगत की नॉवेल को शामिल किया है। अब यूनिवर्सिटी के इंग्लिश ऑनर्स के स्टूडेंट उनकी किताब ‘फाइव पॉइंट समवन’ पढ़ सकेंगे।

इस बात की जानकारी चेतन भगत ने ट्विटर पर दी। चेतन ने कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के कोर्स में मेरी किताबों के शामिल होने से मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

इस किताब इंग्लिश ऑनर्स के पॉपुलर फिक्शन कोर्स में शामिल किया जा रहा है। चेतन भगत ने एक दूसरे ट्वीट में कहा, ‘मेरे लिए अच्छा साहित्य वो है जो लोगों को छू जाए। चाहे वो अभी का हो या पुराना। ये वो चीज नहीं जो एलीट क्लब तय करता है।’

गौरतलब है कि चेतन भगत की इस नॉवेल पर आधारित फिल्म थ्री इडियट्स बनाई जा चुकी है। इसे 2009 में राजकुमार हीरानी ने डायरेक्ट किया था।

इसके अलावा चेतन भगत की ही नॉवेल टू स्टेट्स, थ्री मिस्टेक्स ऑफ माय लाइफ, वन नाइट एट कॉल सेंटर पर आधारित फिल्में भी आ चुकी हैं।

इस समय चेतन भगत अपनी एक और नॉवेल हाफ गर्लफ्रेंड पर बनी फिल्म के रिलीज होने के इंतजार में हैं। यह फिल्म 19 मई को रिलीज होगी।

Similar News