उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में आ सकती है धूल भरी आंधी

देश के पूर्वोत्तर के पहाड़ी इलाकों में मानसून के दस्तक देने से पहले बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तेलंगाना में भारी बारिश हो सकती है।

Update: 2018-06-04 03:59 GMT

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर के राज्यों में आज तेज धूल भरी आंधी के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में धूल के साथ तेज आंधी चल सकती है।

देश के पूर्वोत्तर के पहाड़ी इलाकों में मानसून के दस्तक देने से पहले बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तेलंगाना में भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। आईएमडी ने बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हरदोई, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, मेरठ, बिजनौर , मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में धूल भरी आंधी और बारिश की संभावना जतायी है।

(एजेंसी)

Similar News