ईडी ने मवेशी पोंजी रैकेट मामले में हेलीकाप्टर सहित 207 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की

Update: 2017-06-12 22:58 GMT
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)।

मुंबई (भाषा)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मवेशी पोंजी रैकेट मामले में अपनी जांच के सिलसिले में आज 207 करोड़ रूपए की संपत्ति जब्त की जिनमें एक हेलीकाप्टर, दो महंगे होटल और पुणे तथा अन्य स्थानों पर कई फ्लैट शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- यूपी में नेताओं की सुरक्षा करने वाले ऐसे क्यों रहते है ?

केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि उसने समृद्ध जीवन फुड्स इंडिया लिमिटेड, समूह की अन्य कंपनियों और कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक महेश किसान मोटेवार तथा उनके परिवार के अन्य सदस्यों से जुडी संपत्ति अस्थायी रुप से जब्त की। यह जब्ती धनशोधन निवारण कानून के तहत की गयी है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

इन संपत्ति में 3.43 करोड रुपए की बीईएल 206-बी 3 हेलीकाप्टर शामिल है जो यहां जुहू हवाई अड्डे पर खडा है। इसके अलावा करोड़ो रुपए के दो होटल तथा पुणे, अकोला, शोलापुर, पंढरपुर, नासिक, चंद्रपुर, उस्मानाबाद और नागपुर सहित अन्य स्थानों पर भूखंड, कार्यालय तथा दुकानें शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- साइकिल से ही ले जाना पड़ा मासूम भांजी का शव

ईडी ने 20 लाख छोटे निवेशकों के साथ कथित तौर पर ठगी के मामले में गोवा, लखनउ, भरुच, जलगांव, सतारा और ठाणे में भी अचल संपत्ति जब्त की है।ईडी ने कहा कि पुणे पुलिस सीआईडी प्राथमिकी के आधार पर धनशोधन निवारण कानून के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News