मुजफ्फरपुर में बच्‍चों की मौत पर क्‍या है RJD का स्‍टैंड, मनोज झा ने बताया

Update: 2019-06-18 09:54 GMT
राज्यसभा सांसद और RJD के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा

लखनऊ। बिहार के मुजफ्फरपुर में सस्पेक्टेड इंसेफ्लाइटिस (AES) यानि 'चमकी बुखार' से मरने वाले बच्‍चों की संख्या 108 तक पहुंच गई है। इस मामले पर विपक्ष की खामोशी को लेकर लोग अब सवाल खड़े कर रहे हैं। बहुत से लोग अपने सोशल मीडिया पर बिहार में मुख्‍य विपक्षी दल RJD के स्‍टैंड को लेकर चर्चा कर रहे हैं। इस मामले पर RJD का क्‍या स्‍टैंड है इस बारे में राज्यसभा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने गांव कनेक्‍शन से फोन पर बताया।

इस सवाल पर कि आखिर तेजस्‍वी यादव अब तक मुजफ्फरपुर क्‍यों नहीं पहुंचे?, मनोज झा कहते हैं- ''किसी भी दल में एक सामूहिक नेतृत्‍व कोई चीज होती है। तेजस्‍वी यादव ने ही डेलिगेशन भेजा, लालू जी और तेजस्‍वी जी के कहने पर ही हमारे प्रदेश अध्‍यक्ष मुजफ्फरपुर गए थे। अब इसमें व्‍यक्‍ति विशेष को कहना कि वो नहीं दिख रहे हैं यह सही नहीं।''


मनोज झा सवाल करते हुए कहते हैं, ''क्‍या होता कि तेजस्‍वी वहां जाकर धरना प्रदर्शन करने लगे, क्‍या यह आवश्‍यकता थी अभी की? क्‍या हम इतने संवेदनशील न हों कि हमें जो कहना है हम अलग-अलग माध्‍यमों से कहें। अभी सबसे बड़ी जरूरत है अगली मौत रोकी जाए और उसी दिशा में हम सब कोशिश कर रहे हैं।''

''किसी के पोस्‍ट को शेयर करना और आरजेडी का स्‍टैंड अलग''

हाल ही में आरजेडी के फेसबुक अकाउंट से एक वरिष्‍ठ पत्रकार के माध्‍यम से लिखा गया कि ''आपने तो अस्पताल के लिए वोट दिया नहीं था, आपने तो अपने बच्चों को मौत से बचाने के लिए वोट दिया नहीं था, आपने तो उस राष्ट्रवाद के लिए वोट दिया था जिसमें ना तो अस्पताल था, ना ही राष्ट्र था और ना ही राष्ट्र के लोग थे।'' इसे लेकर मनोज झा कहते हैं, ''किसी के पोस्‍ट को शेयर करना और आरजेडी का स्‍टैंड अलग है। हम लोग लगातार यह कह रहे हैं कि अगली मौत रोकी जाए और जिम्‍मेदारी तय की जाए। क्‍योंकि यह पूरा कॉरिडोर इंसेफेलाइटिस प्रोन है, हमने अब तक क्‍या किया, न प्रिवेंटिव मेडिकल केयर न रिस्पॉन्सिव मेडिकल केयर।''

''सिर्फ बच्‍चे नहीं, सरकार की संवेदनाएं भी मर गई हैं''

मनोज झा इस मामले में बिहार सरकार को लेकर कहते हैं, ''मैं समझ पा रहा हूं पूरी की पूरी सरकार और सरकार की मिशनरी जमींदोज है। यह सिर्फ बच्‍चे नहीं मरे हैं, सरकार की संवेदनाएं भी मर गई हैं। तेजस्‍वी यादव बहुत जल्‍द वहां जाएंगे, लेकिन अभी जाना उचित नहीं होगा। अगर वो जाएं तो कल को यही पत्रकार कहेंगे कि सियासी रंग देने की कोशिश हो रही है। हमारी तो प्राथमिकता है अगली मौत रोकी जाए बस।'' मनोज झा विपक्ष से सवाल करने की बात पर कहते हैं, ''जो लोग सवाल सत्‍ता से नहीं विपक्ष से कर रहे हैं, उनसे मैं क्‍या कहूं। मैं बस कहूंगा- सलाम।''  

Full View

Similar News