कर्ज़ में डूबे किसान ने आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो, सरकार पर उठाए कई सवाल

Update: 2019-06-24 12:34 GMT

लखनऊ। राजस्‍थान के श्री गंगानगर के रायसिंह नगर उपखण्‍ड के गांव ठाकरी में एक किसान ने जहर खाकर आत्‍महत्‍या कर ली। किसान ने अपनी मौत से पहले सुसाइड नोट भी लिखा है। इसमें किसान ने अपनी मौत के लिए सीएम अशोक गहलोत को जिम्‍मेदार बताया है और उनपर मुकदमा करने की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक, गांव ठाकरी के रहने वाले सोहन कड़ेला (43 साल) ने रविवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। उन्‍हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में ले जाया गया लेकिन उनकी जान बचाई न जा सकी। सोहन लाल ने जहरीला पदार्थ खाने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था।

किसान का सुसाइड नोट

सुसाइड नोट में उन्‍होंने लिखा, ''सभी भाइयों से विनती है मैं सब किसान भाइयों के लिए मरने जा रहा हूं। सबका भला होना चाहिए। किसान की एकता को आज दिखाना है। मेरी मौत का मुकदमा अशोक गहलोत पर कर देना।''

सुसाइड नोट में आगे लिखा है, ''मेरे गांव ठाकरी के वासियों से विनती करता हूं गांव में एकता बनाए रखना। मेरा घर मेरा परिवार आप लोगों के भरोसे छोड़कर जा रहा हूं। मेरे परिवार का ख्‍याल रखना। एक बात और अबकी बार सरपंची गांव में रखना ये विनती है मेरी आपसे।'' 

Similar News