लोकसभा में आज बजट पर जवाब देंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Update: 2019-07-10 06:02 GMT

लखनऊ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में बजट पर चल रही चर्चा का जवाब देंगी। वित्त मंत्री दोपहर लगभग दो बजे लोकसभा में बोलेंगी। बता दें कि देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण ने बीती पांच जुलाई को मोदी सरकार 2.0 का पहला आम बजट पेश किया था।

निर्मला सीतारमण आम बजट 2019-20 से जुड़े कई मसलों पर सरकार की नीति को सदन में स्पष्ट करेंगी। इसमें बैंकों से एक करोड़ रुपये से ज्यादा की सालाना निकासी पर लगाए जाने वाले टीडीएस पर भी बात होगी। गौरतलब है कि इस फैसले का विपक्षी दल काफी विरोध कर रहे हैं। आम बजट पर सोमवार से चर्चा हो रही है और दो दिन की चर्चा के बाद आज वित्त मंत्री इसपर जवाब देंगी।

इससे पहले बीजेपी ने व्हिप जारी कर अपने सांसदों को लोकसभा में हाजिर रहने के लिए कहा है। पार्टी की ओर से सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया गया है।

वहीं, कर्नाटक में जारी सियासी ड्रामे का असर भी संसद में दिख सकता है। कर्नाटक में राजनीतिक संकट पर हंगामे के बाद मंगलवार को राज्य सभा को दोपहर बाद ही दिन भर के लिए स्थगित करना पड़ा था। 

Similar News