लॉज में लगी आग, पांच लोगों की मौत

Update: 2017-04-10 22:00 GMT
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक लॉज में आग। प्रतीकात्मक फोटो। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक लॉज में आग लगने से चार कपड़ा व्यवसासियों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। रायपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि शहर के गोलबाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहमानिया चौक के पास स्थित तुलसी लॉज में आग लगी थी। आगजनी में चार कपड़ा व्यवसासियों मुंबई निवासी प्रवीण पुरोहित (45 वर्ष), राजस्थान निवासी दलपत सिंह (47 वर्ष), पोपट लोहार (42 वर्ष) और फुलाराम की मौत हो गई है। इस घटना में एक अन्य मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हुई। सभी व्यवसायी व्यापार के कार्य से रायपुर आकर लॉज में रुके थे।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

अग्रवाल ने बताया कि सोमवार तड़के पुलिस को तुलसी लॉज में आग लगने की जानकारी मिली। जानकारी के बाद दमकल भेजा गया और पुलिस भी घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर प्रदेश आपदा मोचन बल की टीम भी पहुंची। पुलिस अधिकारी ने बताया कि लगभग आठ घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया और तब जाकर शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आशंका है कि शार्टसर्किट की वजह से लॉज में आग लगी। हालांकि, जांच के बाद ही कारणों के बारे में सही जानकारी मिली सकेगी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News