सरकारी विभागों में दिव्यांगों के खाली पद भरे: अठावले

Update: 2017-05-07 02:24 GMT
केंद्रीय समाज कल्याण राज्यमंत्री रामदास अठावले। 

मुंबई (आईएएनएस)। केंद्रीय समाज कल्याण राज्यमंत्री रामदास अठावले ने शनिवार को केंद्र सरकार के अधीन कई विभागों को अपने-अपने यहां दिव्यांगों के लिए आरक्षित रिक्त चल रहे पदों को भरने को तरजीह देने का निर्देश दिया।

एयर इंडिया में दिव्यांगों के लिए आरक्षित 405 पद रिक्त हैं, भारतीय रेलवे में 113 पद, जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट में एक पद, जबकि महाराष्ट्र सरकार में 2,573 पद, बृहन मुंबई महानगर निगम में 1,750 पद और ठाणे महानगर निगम में 122 ऐसे पद रिक्त हैं।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

दिव्यांगों के लिए आरक्षित इन रिक्त चल रहे पदों को गंभीरता से लेते हुए अठावले ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के अधीन विभागों को स्थिति का जायजा लेने का निर्देश दिया और रिक्तियां न भरने की स्थिति में सख्त कार्रवाई झेलने की चेतावनी भी दी।

अठावले विभिन्न सरकारी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि दिव्यांगों के लिए नौकरियों में आरक्षण बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा केंद्र सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष (2017-18) में दिव्यांगों को मदद स्वरूप 762.85 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News