बढे़गी रेलवे की रफ्तार, 16,500 Km रेलवे रूट पर बनेगा डबल-ट्र‍िपल ट्रैक: सुरेश प्रभु

Update: 2017-07-14 11:25 GMT
अगले कुछ सालों में 16,500 किलोमीटर रेल मार्ग का दोहरीकरण एवं तिहरीकरण होगा

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि तेजी से सशक्त बुनियादी ढांचा तैयार करने के लिए सरकार ने कुछ सालों में 16,500 किलोमीटर रेलमार्ग के दोहरीकरण व तिहरीकरण की योजना बनायी है।

रेल मंत्री ने एसोचैम के एक कार्यक्रम के मौके पर यहां कहा, ‘हमने बहुत तेज गति से बुनियादी ढांचा तैयार करने का फैसला किया है। अगले कुछ सालों में 16,500 किलोमीटर रेल मार्ग का दोहरीकरण एवं तिहरीकरण होगा जबकि 70 साल में महज 22,000 किलोमीटर रेल लाइन पर ही यह काम हो पाया।’

रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे यातायात के निर्बाध रुप से गतिशील रहने के लिए रेलवे बुनियादी ढांच में निवेश कर रहा है ताकि जीएसटी पासा पलटने वाला साबित हो और वस्तुओं की ढुलाई निर्बाध हो। उन्होंने कहा , ‘अब तक केवल 42% विद्युतीकरण ही हुआ है जो अगले पांच सालों में दोगुणा हो जाएगा। ’रेल मंत्री ने कहा, ‘हम निजी क्षेत्र की भागीदारी के साथ 100 माल वहन टर्मिनल बना रहे हैं ताकि अधिक से अधिक माल परिवहन का काम रेलवे की तरफ आकर्षित हो।’ उन्होंने कहा कि रेलवे की ऊर्जा बिल में 41,000 करोड़ रुपये बचत करने की योजना है जिसमें से उसने 10 प्रतिशत पहले ही बचत कर ली है।’

संबंधित खबरें:- IRCTC के एप पर रेल टिकट के साथ-साथ एयर टिकट और टैक्सी भी होगी बुक

नोएडा पुलिस से ट्विटर टिप्स ले रहा है रेल मंत्रालय

क्या आप जानते हैं भारतीय रेलवे के गार्ड भोलू के बारे में, हर रेल यात्रा में रहता है आपके साथ

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News