गुजरात: मर्चेंट नेवी के तेल टैंकर में लगी आग, 26 क्रू मेंबर को बचाया गया

Update: 2018-01-18 11:28 GMT
साभार: इंटरनेट।

गुजरात तट के निकट मर्चेंट नेवी के एक तेल टैंकर में आग लग गई। एमटी गणेश नाम के टैंकर में कांधला पोर्ट से 15 नॉटिकल मील दूर आग लग गई। हादसे में दो क्रू मेंबर घायल भी हुए हैं। टैंक से 26 क्रू मेंबर को बचाया गया है। तेल रिसाव से बचने के लिये ऑयल टैंकर को एक सुरक्षित जगह पर ले जाया गया है। टैंकर में 30,000 टन हाई-स्पीड डीजल हैं।

तेल टैंकर एमटी गणेश गुजरात के कांडला में दीनदयाल बंदरगाह से 15 नॉटिकल मील की दूरी पर है। खबर है कि आग कल शाम छह बजे लगी भारतीय तटरक्षक ने तत्परता दिखाई और चालक दल के सभी 26 सदस्यों को बचा लिया। दो लोग जलने की वजह से जख्मी हैं।

ये भी पढ़ें- भारतीय सेना प्रमुख के बयान से बौखलाया पाकिस्तान

आग की स्थिति का पता लगाने के लिए डोर्नियर विमान को लगाया गया था। रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया था कि भारतीय तटरक्षक की इंटरसेप्टर बोट सी-403 मौके पर पहुंचा दी गई थीं और समुद्री सुरक्षा एजेंसी की प्रदूषण नियंत्रण टीम को सक्रिय कर दिया गया था।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News