भारत ने विमानवाहक पोत पर चीनी अखबार के लेख को खारिज किया  

Update: 2017-04-28 01:13 GMT
प्रतीकात्मक फोटो।

नई दिल्ली (भाषा)। भारत सरकार ने चीन के एक सरकारी अखबार में छपे लेख पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विमानवाहक पोत भारत की सुरक्षा जरुरतों एवं मूल्यांकन के लिए हैं। लेख में कहा गया था कि भारत को इस तरह के पोतों के निर्माण की प्रक्रिया तेज करने पर कम ध्यान देना चाहिए।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ग्लोबल टाइम्स के लेख के जवाब में यह टिप्पणी की जिसमें कहा गया था कि ‘‘भारत को हिंद महासागर में चीन के बढ़ते प्रभाव से निपटने के लिए विमानवाहक पोतों के निर्माण की प्रक्रिया तेज करने के लिए संभवत: कम तत्पर होना चाहिए और इसकी बजाए अपनी अर्थव्यवस्था पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।''

बागले ने लेख से संबंधित एक सवाल के जवाब में कहा, वे विमानवाहक पोत हमारी सुरक्षा जरुरतों एवं मूल्यांकन के लिए हैं और भारत की एक जिम्मेदार नौसैनिक एवं समुद्री ताकत के अनुरुप हैं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News