अगर आपने अपने आईआरसीटीसी अकाउंट में बनाई है मास्टर लिस्ट तो ‘तत्काल’ में मिल सकता है आसानी से टिकट

Update: 2017-10-28 14:39 GMT
प्रतीकात्मक तस्वीर।

लखनऊ। रेल यात्रा के दौरान रिजर्वेशन कराना यात्रियों के लिये सबसे मुश्किल काम होता है। खासकर त्यौहारों और शादी के सीजन में। साधारण तरीके से सीटें मिलने की बात छोड़िये तत्काल में भी टिकट मिलना मुश्किल होता है। बुकिंग खुलते ही लगभग सभी टिकट बुक हो जाते हैं। ऐसे में यात्री को कई बार अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ती है। हम आपको तत्काल में टिकट कराने के लिये ऐसा तरीका बताते हैं जिसके जरिये आप तत्काल का टिकट आसानी से पा सकते हैं...

  • इसके लिये आपके पास आईआरसीटीसी का अकाउंट होना चाहिये।
  • इसके बाद आपको मास्टर लिस्ट बनानी होगी। मास्टर लिस्ट से मतलब यात्रीयों की लिस्ट से है जिसे आप पहले से प्रोफाइल में स्टोर करके रख सकते हैं।
  • मास्टर लिस्ट बनाने के लिये MyProfile पर क्लिक करें। फिर प्रोफाइल में जाकर ड्राप बाक्स खोलकर मास्टर लिस्ट पर क्लिक करें।
  • पेज खुलते ही पैसेंजर का नाम, उम्र, जेंडर, बर्थ प्रेफेरेंस, फूड प्रेफेंस, सीनियर सिटीजन, आई कार्ड टाइप और आईडी कार्ड नंबर जैसी जानकारी स्टोर करनी होगी।
  • इन सारी जानकारी को स्टोर करने के बाद आप Add Passenger पर क्लिक करें
  • अब उस यात्री की जानकारी आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर स्टोर हो जाएगी।
  • मास्टर लिस्ट में अधिकतम 20 यात्रियों का डाटा अपलोड किया जा सकता है।

संबंधित खबरें-

भारतीय रेल 48 ट्रेनों को करेगा सुपरफास्ट, 100 करोड़ की होगी अतिरिक्त कमाई

भारतीय रेल में होने जा रहा है बड़ा फेर बदल, एक नवंबर है खास तारीख

भारतीय रेल: स्लीपर क्लास में 40 किलो से ज्यादा सामान लेकर करेंगे यात्रा, तो हो सकता है जुर्माना

खेती और रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली मशीनों और जुगाड़ के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Similar News