जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा ने की इस्तीफे की पेशकश 

Update: 2017-07-03 13:10 GMT
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिख अपना पद छोड़ने के संकेत दिए हैं।उन्होंने कहा कि उनकी उम्र और स्वास्थ्य अब उनकी ड्यूटी में आड़े आ रही है, इसलिए उनका विकल्प तलाशने को कहा है।

आपको बता दें कि 81 वर्षीय एनएन वोहरा 2008 से राज्य के राज्यपाल हैं। एनएन वोहरा 1959 बैच के IAS ऑफिसर हैं। वोहरा प्रदेश के इकलौते ऐसे राज्यपाल हैं जिन्हें केंद्र सरकार ने दूसरा कार्यकाल दिया था। उनका कार्यकाल समाप्त होने में अभी लगभग एक साल बाकी है, लेकिन वोहरा उसके पहले ही पदमुक्त होना चाहते हैं।

बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षी का नाम इस पद के लिए सबसे आगे है लेकिन मोदी कुछ अलग ही कर सकते हैं। और परीक्षण के तौर पर वह लै. जनरल सैयद अत्ता हसनैन को वहां भेज सकते हैं। वह शिया समुदाय से संबंधित हैं। लै. जनरल हसनैन का नाम इसलिए उभरा क्योंकि घाटी के हालात दिन-ब-दिन नियंत्रण से बाहर हो रहे हैं। जिनको देखते हुए हाल ही में मोदी ने खुफिया ब्यूरो के पूर्व निदेशक को आतंकवाद पर अंतरराष्ट्रीय दूत भी नियुक्त किया है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिएयहांक्लिक करें।

Similar News