जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमला, CRPF के 5 जवान शहीद

Update: 2019-06-12 13:06 GMT

लखनऊ। जम्‍मू-कश्‍मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को आतंकी हमला हुआ। इस हमले में सीआरपीएफ के पांंच जवान शहीद हो गए। वहीं 2 लोग घायल हैं। यह घटना केपी जनरल बस स्टेंड के पास की है। वाहन में बैठे आतंकवादी ने सुरक्षाबलों पर अचानक गोली चलानी शुरू कर दी थी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी को मार गिराया है।

इस हमले की जिम्‍मेदारी आतंकवादी संगठन अल उमर मुजाहिदीन ने ली है। आतंकी संगठन ने पांच सुरक्षाकर्मियों को मारने का दावा किया है। अल उमर मुजाहिद्दीन ने इस तरह के हमले जारी रखने की धमकी भी दी है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में फरवरी में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला हुआ था। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।

हमले में घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायलों में सीआरपीएफ के दो जवानों समेत, एसएचओ अनंतनाग अरशद अहमद और एक महिला शामिल हैं। महिला के पैर में गोली लगी है। एसएचओ अरशद अहमद को उपचार के लिए श्रीनगर ले जाया गया है। 

Similar News