जेएनयू छात्रों ने वेबसाइटों के खिलाफ शिकायत दायर की  

Update: 2017-04-28 05:34 GMT
फो़टो साभार- इंटरनेट

नई दिल्ली (भाषा)। जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय छात्र संघ ने दो वेबसाइटों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि वे ये दुर्भावनापूर्ण खबरें फैला रही हैं कि संस्थान के छात्र सुकमा नक्सली हमले का महिमामंडन कर रहे हैं।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष मोहित कुमार पांडे ने कहा, ‘‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू. सृष्टान्यूज.कॉम और डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.दैनिक भारत.कॉम वेबसाइट खबरें फैला रही हैं जिनमें दावा किया गया है कि जेएनयू के छात्र सुकमा में हुए नक्सली हमले का महिमामंडन कर रहे हैं।'' उन्होंने शिकायत में कहा, ‘‘हम आपसे इस तरह की वेबसाइटों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का और इस तरह की घटनाएं दोबारा ना हों, यह सुनिश्चित करने का अनुरोध करते हैं।'' पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की शिकायत की अभी जांच की जा रही है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News