कल गुजरात के बारदोली से शुरू होगा दूसरा किसान आंदोलन

Update: 2017-11-25 18:55 GMT
किसान मुक्ति आंदोलन में अपनी आवाज़ उठाते किसान संगठन। 

हाल ही में देश भर के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के संसद मार्ग पर आंदोलन किया था। इसमें कई किसान संगठन व महिला किसान शामिल थे। कल से ये आंदोलन दोबारा गुजरात के बारदोली में शुरू हो रहा है।

26 नवम्बर को ही देश का संविधान बनकर तैयार हुआ था और 26 जनवरी को लागू हुआ था। पिछले दिनों हुए किसान मुक्ति संसद में योगेंद्र यादव ने इस आंदोलन की घोषणा की थी। 26 नवम्बर के दिन ही सरदार पटेल ने गुजरात के बारदोली से किसान आंदोलन की शुरुआत की थी।

किसानों की मांगें हैं कि देश में कहीं भी एमएसपी से नीचे फसल को नहीं बिकने दिया जाए। देश मे कहीं भी किसान की कुर्की नहीं होने दिया जाए और कर्ज लिए किसी भी किसान का फोटो बैंक वालों को इश्तेहार में नहीं छापने दिया जाए।

ये भी पढ़ें -देश में कहीं भी एमएसपी से नीचे फसल को नहीं बिकने दिया जाएगा: योगेन्द्र यादव

ये भी पढ़ें - संसद मार्ग पर लिखा गया नया इतिहास, शीतकालीन सत्र से पहले किसानों की हुंकार

ये भी पढ़ें - केंद्र को सभी राज्यों में कृषि ऋण माफ करना चाहिए : योगेंद्र यादव

Similar News