आडवाणी पर राहुल गांधी के बयान से आहत सुषमा स्वराज ने कहा- भाषा की मर्यादा रखें कांग्रेस अध्यक्ष

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक रैली में आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का अपमान किया है।

Update: 2019-04-06 09:36 GMT

लखनऊ (उत्तर प्रदेश)। वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी पर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान की सुषमा स्वराज ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कांग्रेस आध्यक्ष को भाषा की मर्यादा बनाये रखनी चाहिए। सुषमा स्वराज ने अपने ट्वीट में लिखा, "अडवाणी जी हमारे पिता तुल्य हैं। आपके बयान ने हमें बहुत आहत किया है। कृपया भाषा की मर्यादा रखने की कोशिश करें।"

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक रैली में आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का अपमान किया है। राहुल ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा, "भाजपा हिंदुत्व की बात करती है जबकि अपने गुरू का अपमान करना हिंदू संस्कृति नहीं है। हिंदुत्व में गुरू सर्वोच्च होता है। हिंदुत्व में गुरू शिष्य परंपरा की बात है। मोदी जी के गुरू भी आडवाणी हैं और मोदी ने आडवाणी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। नरेंद्र मोदी ने अपने गुरु लाल कृष्ण आडवाणी को जूता मारकर स्टेज से नीचे उतार दिया।"

गौरतलब है कि इस बार के लोकसभा चुनाव के लिए लाल कृष्ण आडवाणी को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया है। इसके अलावा बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी, कलराज मिश्र और सुमित्रा महाजन भी इस बार का चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।

(भाषा से इनपुट)




Similar News