महाराष्ट्र बना किसानों का ‘बूचड़खाना’: शिवसेना

Update: 2017-03-24 20:56 GMT
शिवसेना।

मुंबई (भाषा)। शिवसेना ने महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या पर देवेंद्र फडणवीस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य परेशान किसानों के लिए ‘बूचड़खाना' बन गया है।

ये भी पढ़ें- प्याज की फसल से हुई आर्थिक हानि से नासिक जिले के एक किसान ने जहर खाया तो एक ने फांसी लगाकर जान दी

पार्टी ने पिछले सप्ताह बजट पेश करने के दौरान हंगामे के लिए राज्य विधानसभा से विपक्ष के 19 विधायकों के हालिया निलंबन की भी आलोचना की और कहा कि यह संसदीय प्रक्रिया के खिलाफ है। शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र सामना में एक संपादकीय में कहा, ‘‘किसानों की खुदकुशी असल में उनकी हत्या है जो सरकार के उदासीन रवैये के कारण हो रही है।

खेती किसानी से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

राज्य किसानों के लिए बूचड़खाना बन गया है।'' संपादकीय में कहा गया, ‘‘इन आत्महत्याओं के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले विपक्षी विधायकों का निलंबन संसदीय प्रक्रिया और जनभावना के खिलाफ है। विपक्ष भले अपना रास्ता भूल सकता है लेकिन सरकार भी सही रास्ते पर नहीं है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News