महबूबा ने राजनाथ से पुलिसकर्मियों का कठिनाई भत्ता बढ़ाने का अनुरोध किया  

Update: 2017-07-16 20:40 GMT
मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती। फोटो : साभार इंटरनेट 

नई दिल्ली (भाषा)। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से राज्य पुलिस बल के लिए 'कठिनाई भत्ता' बढ़ाकर केंद्रीय अर्द्धसैन्य बलों की तरह करने का अनुरोध किया है। पहचान जाहिर नहीं करने का आग्रह करते हुए राज्य के अधिकारियों ने बताया कि महबूबा ने ध्यान दिलाया कि जम्मू कश्मीर पुलिस राज्य में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और हर तरह की आपात स्थिति में आगे रही है।

Full View

सेवानिवृत्ति के बाद भी पुलिसकर्मियों पर खतरा

उन्होंने कहा कि सिंह के साथ कल यहां बैठक के दौरान महबूबा ने जोर दिया कि आतंकवाद के कारण न केवल स्थानीय पुलिसकर्मियों की जान को बड़ा खतरा है, बल्कि बीते वक्त में उनके परिवार को भी निशाना बनाया गया है। उनके अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा स्थानीय पुलिसकर्मियों को सेवानिवृत्ति के बाद भी खतरे का सामना करना पड़ता है। फिलहाल राज्य पुलिस कर्मियों को कठिनाई भत्ता के तौर पर उनके मूल वेतन का 10 प्रतिशत मिलता है, जबकि अर्द्धसैन्य बलों को उनके मूल वेतन का 40 प्रतिशत मिलता है।

संबंधित खबर : प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद महबूबा मुफ्ती ने कहा- बातचीत से ही घाटी में सुधरेंगे हालात

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News