बंद कमरे में भागवत-शाह की ढाई घंटे चली बैठक  

Update: 2017-05-30 00:14 GMT
मोहन भागवत , अमित शाह (नेट से साभार )

नागपुर (भाषा) । देश भर में भाजपा के विस्तार की योजनाओं की पृष्ठभूमि में आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की ।

आरएसएस मुख्यालय में बंद कमरे में हुई बैठक ढाई घंटे चली लेकिन उसमें किन मुद्दों पर चर्चा हुई, इसकी जानकारी नहीं मिली है ।इससे पहले दिन में शाह और भागवत दोनों नई दिल्ली से एक ही उडान से यहां पहुंचे थे ।

ये भी पढ़ें-79 साल बाद जागा द्रविड़नाडु का जिन्न, पढ़िए क्यों भारत के ये 4 राज्य कर रहे अलग देश की मांग

शाह नागपुर पहुंचने के साथ भाजपा की प्रदेश कोर समिति के सदस्यों के साथ बैठक के लिए सीधा रवि भवन गए। बैठक में विधायक और समिति के दूसरे सदस्य मौजूद थे। इस दौरान शाह ने उनसे जनता तक पहुंचने को कहा।

ये भी पढ़े.... आदित्यनाथ उत्तरप्रदेश में विकास नहीं आरएसएस एजेंडा को आगे बढ़ाएंगे: मायावती

भाजपा की शहर इकाई के अध्यक्ष सुधाकर कोहाले ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘बैठक के दौरान शाह ने पार्टी के लिए बूथ स्तर पर विस्तार की रणनीति के बारे में बात की। उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों एवं अन्य नेताओं से पार्टी के बूथ स्तर के कामकाज को मजबूत करने और समाज के सबसे निचले तबके तक पहुंचने को कहा।''

Similar News