संसद का मानसून सत्र 17 जुलाई से 11 अगस्त तक  

Update: 2017-06-24 18:35 GMT
संसद भवन।

नई दिल्ली (भाषा)। संसद का मानसून सत्र 17 जुलाई से शुरु होगा जिस दिन राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान निर्धारित है। संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीपीए) के सूत्रों ने बताया कि समिति ने मानसून सत्र 17 जुलाई से 11 अगस्त तक बुलाने की सिफारिश की है।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सीसीपीए की एक बैठक कल शाम को हुई। यह बैठक राजग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के नामांकन दाखिल करने के बाद हुई।

सूत्रों ने कहा कि मानसून सत्र आम तौर पर जुलाई के तीसरे सप्ताह में शुरु होता है। इस बार राष्ट्रपति चुनाव के कारण सत्र दो चार दिन पहले आहूत किया गया है। इस बार यह 17 जुलाई को इसलिए रखा ताकि सभी 776 सदस्य दिल्ली में उपस्थित होकर वोट डाल सकें।

बहरहाल, सांसद अपने राज्यों में भी वोट डाल सकते हैं। मानसून सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों में कामकाज नहीं हो पाए क्योंकि दोनों ही सदनों के कुछ वर्तमान सदस्यों का निधन हो जाने के कारण उनके सम्मान में बैठक पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी जाएगी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहांक्लिक करें।

Similar News