केरल में 6500 से अधिक महिलाओं ने नृत्य कर रिकार्ड बुक में नाम दर्ज कराया 

Update: 2017-05-02 21:07 GMT
फाइल फोटो।

किजाक्कमबलम (भाषा)। 21 राज्यों की 6500 से अधिक महिलाओं ने केरल के प्रसिद्ध नृत्य ‘तिरुवतिराकली' की किजाक्कमबलम में प्रस्तुति देकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया। कल 16 मिनट की प्रस्तुति में 10 साल से 75 साल के आयुवर्ग की 6582 लड़कियों और महिलाओं ने हिस्सा लिया। इसे अब तक का सबसे बड़ा ‘तिरुवतिराकली' बताया जा रहा है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

कारपोरेट घराने किटेक्स के सीएसआर विंग ट्वेंटी 20 ने चवारा सांस्कृतिक केंद्र और परवेन्दु स्कूल ऑफ तिरुवतीरा के साथ मिलकर कार्यक्रम का आयोजन किया था। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के रिषि नाथ ने ट्वेंटी20 के अध्यक्ष और मुख्य समन्वयक साबू जेकब को प्रमाणपत्र देते हुए कहा ‘‘दुनिया के सबसे बड़े तिरुवतीरा का रिकॉर्ड ट्वेंटी20 किजाक्कमबलम के नाम है।''

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News