एलफिंस्टन हादसा : शव से गहने चोरी करने का वीडियो आया सामने, मामले की जांच शुरू

Update: 2017-10-01 10:07 GMT
हादसे के बाद की तस्वीर

मुंबई। मुंबई के एलफिंस्टन रोड स्टेशन पर मची भगदड़ के दौरान हुए हादसों में 22 लोग मारे गए थे। ख़बरों के मुताबिक, इस घटना में एक शव से गहने चुराने का मामला सामने आया है। गहने चुराने का एक वीडियो सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता सुमलता शेट्टी सहित 23 लोग शुक्रवार को मची भगदड़ में मारे गए।

दादर के सहायक पुलिस आयुक्त सुनील देशमुख ने कहा कि सोशल मीडिया में साझा किए जा रहे वीडियो पर कार्रवाई करते हुए हमने आभूषण चोरी के मामले की जांच शुरू कर दी है। शेट्टी के शरीर से आभूषण चोरी करते हुए अज्ञात लोगों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।

मुंबई के एलफिंस्टन फुटओवर ब्रिज पर शुक्रवार को मची भगदड़ में 22 लोगों की मौत हो गई जबकि 27 लोग घायल हो गए थे।

Full View

Similar News