पहले उत्तर प्रदेश के कृषि ऋण माफी मॉडल का अध्ययन करेगी महाराष्ट्र सरकार तब सोचेंगे : देवेंद्र फडणवीस  

Update: 2017-04-05 15:57 GMT
देवेन्द्र फडणवीस, मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र

मुंबई (भाषा)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज कहा कि राज्य सरकार 36,359 करोड़ रुपए के उत्तर प्रदेश के कृषि ऋण माफी मॉडल का अध्ययन करेगी।

विधानसभा में शिवसेना एवं भाजपा सदस्यों ने यह मांग की थी कि राज्य सरकार परेशान किसानों के लिए कर्ज माफी की घोषणा करे, जिसके जवाब में यहां विधानसभा में बोलते हुए फडणवीस ने कहा, ‘‘हम लोग यह अध्ययन करेंगे कि उत्तर प्रदेश कैसे इतनी बड़ी राशि जुटाएगा।''

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने राज्य वित्त सचिव को यह अध्ययन करने का निर्देश दिया है कि कैसे उत्तर प्रदेश कर्ज माफी के वादे को पूरा करेगा।

तमिलनाडु में कृषि ऋण माफी पर उच्च न्यायालय के निर्देश का हवाला देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘‘कृषि ऋण माफी का फैसला सरकार का विशेषाधिकार है।''

तमिलनाडु में किसानों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बाद उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को कृषि ऋण माफ करने का निर्देश दिया था। फडणवीस ने सदन से बाहर रहने के लिए विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि वे ‘संघर्ष यात्रा' के नाम पर बाहर घूम रहे हैं।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

मुख्यमंत्री ने माना, ‘‘बहरहाल कृषि ऋण माफी को लेकर शिवसेना और भाजपा सदस्यों की भावना सच्ची है और राज्य इसे लेकर सकारात्मक है।'' फडणवीस ने कहा, ‘‘हमने केंद्र से वित्तीय मदद के लिए कहा है, अगर हमें केंद्र से मदद नहीं मिलती है तो हम इस बात पर भी काम कर रहे हैं कि कैसे कर्ज माफ (30,359 करोड़ रुपए) किया जा सकता है।''

Similar News