ओलावृष्टि प्रभावित किसानों के लिए 313 करोड़ रुपए मंजूर

Update: 2018-03-06 17:25 GMT
देवेन्द्र फडणवीस, मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र

मुम्बई। महाराष्ट्र सरकार ने किसानों के वास्ते राज्य आपदा मोचन कोष (एसडीआरएफ) से करीब 313 करोड़ रुपए जारी करने को प्रशासनिक मंजूरी दे दी है। किसानों की फसलें हाल की बेमौसम वर्षा एवं ओलावृष्टि में नष्ट हो गईं थीं।

ये भी पढ़ें- अब गोबर और गौमूत्र के सहारे ही जुटेंगे रोजगार, करेगा इंडिया शाइन !

राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस आशय का सरकारी प्रस्ताव हाल ही में जारी किया गया। राजस्व विभाग के आंकड़े के अनुसार 19 जिलों में 2,93,289 हेक्टेयर क्षेत्र में खड़ी फसलें पिछले महीने बेमौसम की बारिश एवं ओलावृष्टि की भेंट चढ़ गईं।

ये भी पढ़ें- देश का ऐसा राज्य जो अलग कृषि बजट पेश करने वाला था पर उसका सपना टूट गया 

कृषि मंत्री पांडुरंग फुंडकर ने कहा, सरकार ने कपास की फसल पर कीट पिंक बॉलवर्म के हमले और हाल की बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान के मद्देनजर 2400 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता की मांग करते हुए केंद्र को एक ज्ञापन भेजा है। केंद्र ने अब तक कोई राशि जारी नहीं की है। फुंडकर ने कहा कि ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों के लिए मंजूर (313 करोड़ रुपए की) रकम तात्कालिक आधार पर एसडीआरएफ नियमों के अनुसार दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरसात में कमी इस वर्ष घटा सकती है शहद की मिठास

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

इनपुट भाषा

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News