महाराष्ट्र: हजारों किसान और मजदूरों का फिर मुंबई कूच

Update: 2019-02-20 14:32 GMT

लखनऊ।  अपनी मांगों को लेकर महाराष्ट्र के हजारों किसान और भूमिहीन ग्रामीण सड़कों पर उतर पड़े हैं। लगभग 50000 किसान नासिक से मुंबई की तरफ बढ़ चले हैं। किसानों का ये लांग मार्च 27 फरवरी को मुंबई में खत्म होगा।

एक हफ्ते चलने वाली इस रैली में लगभग 23 जिलों के 50 हज़ार किसानों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। अखिल भारतीय किसान सभा (एआईकेएस) ने भाजपा और महाराष्ट्र सरकार को किसानों के हितों में नहीं सोचने के लिए ज़िम्मेदार ठहराते हुए मंगलवार को इस रैली की घोषणा की।

किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य, आसान लोन, कृषि सुविधाओं और पेंशन की मांग एक बार फिर सरकार के सामने रखेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नासिक शहर में इन किसानों को रैली करने की अनुमति नहीं मिली थी।

अखिल भारतीय किसान सभा ने ये भी बताया था कि वह लोग मुंबई और अहमदाबाद शहरों के बीच शुरू होने वाले मिलियन-डॉलर्स के बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का विरोध भी करेंगे। पिछले साल मार्च 2018 में भी किसानों ने मुंबई में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया था। 

Similar News