कैदियों, तिहाड़ जेल कर्मियों ने 16 दिसंबर मामले के दोषियों को सांत्वना दी  

Update: 2017-05-06 12:10 GMT
दिल्ली की तिहाड़ जेल।

नई दिल्ली (भाषा)। सोलह दिसंबर सामूहिक बलात्कार मामले में जिन चार दोषियों की सुप्रीम कोर्ट ने मौत की सजा बरकरार रखी तिहाड़ जेल पहुंचने पर साथी कैदियों और तिहाड़ जेल कर्मियों ने सांत्वना दी।

जेल अधिकारी ने कहा कि तिहाड़ जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मौत की सजा पाने वाले चार दोषियों मुकेश, पवन और अक्षय कुमार सिंह को जेल संख्या दो में रखा गया है जबकि विनय शर्मा जेल संख्या चार में हैं। एक आरोपी राम सिंह ने खुदकुशी कर ली थी जबकि छठा दोषी किशोर था जिसे तीन साल सुधार गृह भेजा गया।

अधिकारी ने कहा कि उनकी प्रतिक्रिया सामान्य है क्योंकि वे पहले ही दो बार दोषी ठहराए जा चुके हैं और यह उनके लिए खबर नहीं है। उन्होंने कोई अफसोस नहीं जताया क्योंकि वे मानसिक रूप से इस तरह के फैसले के लिए तैयार थे।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

Similar News