रमेश कुंतल मेघ को ‘विश्वमिथकसरित्सागर’ पुस्तक के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार 

Update: 2017-12-21 19:49 GMT

हिंदी के वरिष्ठ आलोचक रमेश कुंतल मेघ

नई दिल्ली (आईएएनएस)। हिंदी के वरिष्ठ आलोचक एवं विविधता भरे और बहुभाषी भारतीय समाज को सामने लाने वाले रमेश कुंतल मेघ को 'विश्वमिथकसरित्सागर' पुस्तक के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार के लिए चुना गया है। उर्दू के बेग एहसास की 'दखमा' सहित 24 कृतियों को वर्ष 2017 के अकादमी पुरस्कार के लिए चुना गया है।

साहित्य अकादमी के सचिव के. श्रीनिवास राव ने कहा, "पुस्तकों का चयन इस विषय के लिए निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार संबंधित भाषाओं में तीन सदस्यों की एक जूरी द्वारा की गई सिफारिशों के आधार पर किया गया।"

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उन्होंने कहा कि पुरस्कारों का चयन अकादमी के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में गुरुवार को कार्यकारिणी की हुई बैठक में किया गया।

इस वर्ष पुरस्कार के लिए 24 भाषाओं से सात उपन्यासों, पांच कविता संग्रह, पांच कहानी संग्रह, पांच आलोचना, एक निबंध और एक नाटक को चुना गया है।

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News