एनसीआर में सबसे अधिक अनबिके मकान 

Update: 2017-11-26 17:21 GMT
सबसे अधिक अनबिके मकान एनसीआर में।

नई दिल्ली (भाषा)। देश के सात प्रमुख शहरों में अनबिके मकानों की संख्या सितंबर तिमाही के आखिर में 6.85 लाख इकाई रही जो कि एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में नौ प्रतिशत कम है। एनारॉक प्रोपर्टी की एक रपट में यह निष्कर्ष निकाला गया है।

इसके अनुसार आलोच्य तिमाही में सबसे अधिक अनबिकी मकान इकाइयां राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एनसीआर में दो लाख रही। हालांकि पिछले साल समान अवधि की तुलना में यह संख्या 12,000 कम है।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

एनारॉक प्रोपर्टी कसंलटेंट्स के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, देश के सभी प्रमुख शहरों की बात की जाए तो सबसे अधिक अनबिके मकान एनसीआर में हैं, क्षेत्र के विभिन्न शहरों में लगभग दो लाख मकान अनबिके हैं।

उन्होंने कहा कि अनबिकी इकाइयों में सबसे बड़ा हिस्सा ग्रेटर नोएडा का रहा जबकि उसके बाद गुडगांव आता है। इस लिहाज से अन्य प्रमुख शहरों में मुंबई मेट्रोपोलिटन क्षेत्र में 1.18 लाख इकाइयां, बेंगलुरु में 1.04 लाख, पुणे में 1.05 लाख, चेन्नई में 28000 व हैदराबाद में 27000 मकान अनबिके हैं।

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News