प्रसिद्ध बंगाली कवि शंख घोष को ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला

Update: 2017-04-28 11:47 GMT
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रसिद्ध बंगाली कवि शंख घोष को यहां ज्ञानपीठ पुरस्कार दिया।

नई दिल्ली (भाषा)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रसिद्ध बंगाली कवि शंख घोष को यहां ज्ञानपीठ पुरस्कार दिया।

इस मौके पर राष्ट्रपति ने कहा कि घोष उत्कृष्ट दर्जे के कवि एवं समालोचक हैं, प्रतिष्ठित शिक्षक, साहित्य अकादमी (1977) एवं पद्म भूषण विजेता हैं और इस पुरस्कार के वाजिब हकदार हैं। बंगाली के प्रोफेसर घोष रवींद्रनाथ टैगोर की रचनाओं पर काम कर चुके हैं।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

मुखर्जी ने कहा, ‘‘यह असल में बेजोड़ प्रवाहिता का एक उदाहरण है कि शैक्षिक रूप से बंगाली में महारत हासिल करने वाले एक लेखक ने संभवत: कविता की सबसे मुश्किल साहित्यिक शैली में खुद को अभिव्यक्त किया।''

Similar News