डूबे ऋण पर अध्यादेश पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया हस्ताक्षर, अब आरबीआई को मिलेगी अधिक शक्तियां 

Update: 2017-05-05 13:37 GMT
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को डूब चुके ऋण से निपटने के मामले में अधिक सशक्त बनाने से संबंधित अध्यादेश को शुक्रवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मंजूरी मिल गई।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अध्यादेश पर हस्ताक्षर कर दिए, जो बैंकों की गैर-निष्पादित संपत्तियों से जुड़ी समस्याओं के निपटारे के लिए बैंकिंग नियमन अधिनियम में संशोधन करेगा। अध्यादेश को केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंजूरी मिल जाने के बाद राष्ट्रपति के पास भेजा गया। मंत्रिमंडल ने इसे बुधवार को ही मंजूरी दे दी थी।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने कहा, "अध्यादेश डूबे ऋण के मामले से निपटने के लिए आरबीआई को अधिक शक्तियां प्रदान करेगा।"

Similar News