एनटीपीसी की ऊंचाहार संयंत्र की एक इकाई बंद  

Update: 2017-11-02 15:28 GMT
एनटीपीसी। 

नई दिल्ली (भाषा)। देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने अपने ऊंचाहार संयंत्र में 500 मेगावाट क्षमता की एक इकाई को बंद कर दिया है। यह निर्णय कल इस संयंत्र में एक बॉयलर विस्फोट में हुई 26 लोगों की मौत के बाद किया गया है।

यह संयंत्र उत्तरप्रदेश के रायबरेली में स्थित है, दुर्घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं। इस संयंत्र की क्षमता 1550 मेगावाट है और इससे नौ राज्यों को बिजली आपूर्ति की जाती है।

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

एनटीपीसी ने बयान में कहा, उत्तर प्रदेश के रायबरेली स्थित फिरोज गांधी ऊंचाहार तापीय विद्युत स्टेशन की छठी इकाई (500 मेगावाट) को एक नवंबर की शाम को हुई दुर्घटना के बाद बंद किया जाता है। संयंत्र की पांच अन्य इकाइयां सामान्य रूप से चालू हैं। एनटीपीसी ने कल कहा था कि विस्फोट के कारण पता करने के लिए उसने जांच शुरू कर दी है।

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News