अब हिंदी में भी कर सकेंगे पासपोर्ट के लिए आवेदन

Update: 2017-04-24 11:04 GMT
पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन हिंदी में किया जा सकता है।

नई दिल्ली। अगर आपकी अंग्रेज़ी अच्छी नहीं है और आपको पासपोर्ट बनवाना है तो निराश होने की जरूरत नहीं है। अब पासपोर्ट के लिए हिंदी में भी आवेदन किया जा सकता है। विदेश मंत्रालय ने एक प्रावधान जारी किया है जिससे पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन हिंदी में किया जा सकता है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा हाल ही में आधिकारिक भाषा पर आधारित संसदीय कमेटी की नौवीं रिपोर्ट में भाषा को लेकर किए गए सिफारिशों को स्वीकार करने के बाद यह कदम उठाया गया है। 2011 में इस रिपोर्ट को सरकार को सौंपा गया था।

इस समिति ने सुझाव दिया था कि पासपोर्ट ऑफिस में हिंदी और अंग्रेजी में फॉर्म उपलब्ध कराया जाना चाहिए। इसमें कहा गया था कि हिंदी में भरे गए फॉर्म को भी स्वीकार किया जाना चाहिए। अनुशंसा में कहा गया था कि ऐसे पासपोर्ट में सभी एंट्री भी हिंदी में होनी चाहिए।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News