अब व्हाट्स ऐप पर गलती से भेजे मैसेज को कर सकेंगे डिलीट, आए नए फीचर

Update: 2017-10-28 22:04 GMT
फोटो: इंटरनेट

लखनऊ। अब तक आप व्हाट्स ऐप पर गलती से भेजे गए मैसेज को डिलीट नहीं कर सकते थे, मगर ऐसे मैसेज को अब डिलीट किया जा सकता है और यह दूसरी तरफ से भी डिलीट हो जाएगा। व्हाट्स ऐप ने नया फीचर 'डिलीट फॉर एवरीवन' को ऑफिशियल रूप से लांच कर दिया है। अभी तक इस फीचर को लेकर टेस्टिंग की जा रही थी। इस फीचर के आने के बाद व्हाट्स ऐप यूजर्स खुशी की लहर है।

सिर्फ टैक्सट मैसेज ही नहीं...

मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक, इस नये फीचर में गलती से भेजे गए सिर्फ मैसेज ही नहीं, बल्कि वीडियो, फोटो, जीआईएफ, कांटेक्ट कार्डस भी डिलीट कर सकेंगे। 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर में सिर्फ ग्रुप में ही नहीं, बल्कि व्यक्तिगत बातचीत में भी भेजे गए मैसेज को डिलीट किया सकेगा।

सात मिनट तक रहेगा समय

इस नए फीचर में व्हाट्स ऐप यूजर के पास मैसेज डिलीट करने के लिए सिर्फ सात मिनट होंगे। इसके बाद इस मैसेज को डिलीट नहीं किया सकेगा। इसके अलावा जो मेसेजेज देखे या पढ़े नहीं गए होंगे, उनको ही डिलीट किया जा सकेगा। इस फीचर का लाभ एंड्रायड, आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम (आईओएस) और विंडोज यूजर्स को मिल सकेगा।

यह भी पढ़ें: डिजिटल कृषि के लिए कर्नाटक सरकार ने बढ़ाए कदम, माइक्रोसॉफ्ट के साथ समझौता

यह भी पढ़ें: ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में 70 नए भारतीय शब्द शामिल

यह भी पढ़ें: कंचन पत : एक नास्तिक के लिए आस्था के मायने

Similar News