2016 से 2018 के बीच रेल पटरियों पर 32,000 से अधिक पशुओं की मौत

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "एक ओर रेल दुर्घटनाओं में कमी आई है, वहीं दूसरी ओर रेलवे पटरियों पर पशुओं की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है। यह चिंता का विषय है।"

Update: 2019-07-04 06:33 GMT
ओडिशा के क्योंझर जिले में मालगाड़ी के चपेट में हथिनी

लखनऊ। बीते तीन साल के दौरान रेल पटरियों पर गाय, शेर और तेंदुओं समेत 32,000 से अधिक पशुओं की मौत हुई है। रेलवे के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष 20 जून तक ट्रेन से कट कर 3,479 पशुओं की मौत हो चुकी है। इसमें हाथियों की संख्या शामिल नहीं है। बीते तीन साल के दौरान ट्रेन की चपेट में आ कर 60 हाथियों की मौत हुई है जबकि इस साल 20 जून तक पांच हाथी मारे गए।"

यह भी पढ़ें- ओडिशा में मालगाड़ी की चपेट में आने से एक और हाथी की मौत

आंकड़ों के अनुसार 2016 में ट्रेन की चपेट में आकर 7,945 पशुओं की मौत हुई। 2017 में यह संख्या बढ़कर 11,683 पहुंच गई। 2018 में 12,625 पशुओं की मौत हुई। इस तरह 2016 से 2018 के बीच 32,253 पशुओं की मौत हुई।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "एक ओर रेल दुर्घटनाओं में कमी आई है, वहीं दूसरी ओर रेलवे पटरियों पर पशुओं की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है। यह चिंता का विषय है।"

रेलवे अब इन घटनाओं से बचने के लिए खुले स्थानों जैसे खेतों के आसपास बाड़ लगाने की योजना बना रहा है। रेलवे सुरक्षा कर्मी भी किसानों को अपने मवेशियों को पटरियों से दूर रखने के लिए जागरूक कर रहे हैं, लेकिन यह उपाय ज्यादा कारगर नहीं है। 

यह भी पढ़ें- देश में हर महीने औसतन सात हाथियों की हो रही मौत, 10 फीसदी की दर से कम हो रही संख्या

Similar News